
अन्तः स्रावी ग्रन्थियां एवं हार्मोन (Endocrine glands and hormones)
ग्रन्थि (Gland)
मानव शरीर के वे अंग जो रासायनिक पदार्थों (जैसे- एन्जाइम एवं हार्मोन्स) का उत्सर्जन करते हैं, ग्रन्थि कहलाते हैं।
अन्तः स्रावी ग्रन्थियां (Endocrine glands)
वे ग्रन्थियां जो हारमोन्स स्रावित करती है उन्हें अन्तः स्रावी ग्रन्थि कहते हैं।
थायराइड ग्रन्थि, पैरा थायराइड ग्रन्थि, पीयूष ग्रन्थि तथा एड्रिनल ग्रन्थि।
मिश्रित ग्रन्थि (Compound gland)
ऐसी ग्रन्थि जो एंजाइम तथा हारमोन्स स्रावित करती है उन्हें मिश्रित ग्रन्थि कहते हैं। जैसे- अग्न्याशय।
पीयूष ग्रन्थि (Pituitary gland)
शरीर की सबसे छोटी ग्रन्थि है जिसे मास्टर ग्रन्थि कहते हैं। इससे एस0 टी0 एच0 हार्मोन स्रावित होता है । यह ग्रन्थि शरीर तथा हड्डियों की वृद्धि नियन्त्रित करती है।
थायराइड ग्रन्थि (Thyroid gland)
यह सबसे बड़ी अन्तः स्रावी ग्रन्थि है जो मनुष्य के गले में सांस नली के नीचे स्थित होती है। इस ग्रंथि से थायराक्सिन हार्मोन स्रावित होता है जिसमें आयोडीन होता है। आयोडीन की कमी से मनुष्य में घेंघा रोग हो जाता है। इस ग्रंथि का मुख्य कार्य पीयूष ग्रन्थि के हार्मोन के साथ मिलकर शरीर के जल सन्तुलन का नियन्त्रण करना है।
पैरा थायराइड ग्रन्थि (Para thyroid gland)
यह ग्रन्थि थायराइड ग्रन्थि के पीछे स्थित होती है। इस ग्रन्थि से निकलने वाला पैरा थायराइड एवं कैल्सीटोनिन हार्मोन खून में कैल्शियम की मात्रा नियन्त्रित करता है।
एड्रिनल ग्रन्थि (Adrenal gland)
इसे जीवन रक्षक ग्रन्थि कहते है। इससे निकलने वाले हार्मोन रक्तचाप को नियन्त्रित करते हैं।
इसके 2 भाग होते हैः
- कार्टैक्स
- मेडयूला
कार्टैक्स में समस्या आने पर एडिसन नामक रोग हो जाता है।
इस ग्रन्थि से ग्लूकोकार्टी क्वाइड्स तथा एपीनेफ्रीन हार्मोन स्रावित होता है।
ग्लूकोकार्टी क्वाइड्स हार्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा को नियन्त्रित करता है।
एपीनेफ्रीन हार्मोन दिल धड़कना बन्द करने पर उसे चालू करने का काम करता है।
एड्रिनल ग्रन्थि से निकलने वाले हार्मोन को फाइट एण्ड फ्लाइट हार्मोन कहते हैं। कार्टैक्स में समस्या आने पर एडिशन नामक रोग हो जाता है।
अग्न्याशय (Pancreas)
इससे इन्सुलिन नामक हार्मोन स्रावित होता है जिसकी कमी से मधुमेह नामक रोग हो जाता है।
. मास्टर ग्रन्थि किसे कहते हैं?
पीयुष ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहते हैं।
∙ जीवन रक्षक ग्रन्थि किसे कहते हैं?
एड्रिनल ग्रन्थि को जीवन रक्षक ग्रन्थि कहते हैं।
∙ इन्सुलिन हार्मोन किस ग्रन्थि से स्रीवित होता है?
पैंक्रियाज ग्रन्थि से।
∙ घेंघा रोग किसकी कमी से होता है?
आयोडीन की कमी से।
∙ शरीर तथा हड्डियों की वृध्दि कौन सी ग्रन्थि नियन्त्रित करती है?
पीयुष ग्रन्थि।
∙ फाइट एण्ड फ्लाइट हार्मोन किस ग्रन्थि से स्रावित होता है?
एड्रिनल ग्रन्थि से।
. हार्मोन्स किससे श्रावित होते हैं?
अन्तः श्रावी ग्रन्थियों से।
. कौन सा रोग इन्सुलिन की कमी से होता है?
मधुमेह नमक रोग होता है।
. एडिसन नामक रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?
एड्रिनल ग्रन्थि प्रभावित होती है।
. एड्रिनल ग्रन्थि से निकलने वाले हार्मोन को क्या कहते हैं?
फाइट एण्ड फ्लाइट हार्मोन।
. शरीर का कौन सा अंग इन्सुलिन का निर्माण करता है?
पैंक्रियाज।
. कार्टैक्स में समस्या आने पर कौन सा रोग हो जाता है?
एडिसन नामक रोग हो जाता है।
. सबसे बड़ी अन्तः स्रावी ग्रन्थि कौन सी है?
थायराइड ग्रन्थि।
. खून में कैल्शियम की मात्रा नियन्त्रित करता है?
पैरा थायराइड ग्रन्थि से निकलने वाला पैरा थायराइड एवं कैल्सीटोनिन हार्मोन।
. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा को कौन सा हार्मोन नियन्त्रित करता है?
ग्लूकोकार्टी क्वाइड्स हार्मोन।
. ग्लूकोकार्टी क्वाइड्स हार्मोन किस ग्रन्थि से स्रावित होता है?
एड्रिनल ग्रन्थि से।
. थायराइड ग्रन्थि का मुख्य कार्य क्या है?
पीयूष ग्रन्थि के हार्मोन के साथ मिलकर शरीर के जल सन्तुलन को नियन्त्रित करती है।
. अन्तः स्रावी ग्रन्थियों से क्या स्रावित होता है?
हारमोन्स स्रावित होता है।
दिल धड़कना बन्द करने पर उसे कौन चालू करने का काम करता है?
एपीनेफ्रीन हार्मोन।
. थायराक्सिन हार्मोन किस ग्रन्थि से स्रावित होता है?
थायराइड ग्रन्थि से।
. कौन सी ग्रन्थि शरीर तथा हड्डियों की वृद्धि नियन्त्रित करती है?
पीयुष ग्रन्थि।
, शरीर की सबसे छोटी ग्रन्थि कौन सी है?
पीयूष ग्रन्थि।
. मास्टर ग्रन्थि किसे कहते हैं?
पीयूष ग्रन्थि।